ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के अनुसार, आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने सातवें शनिवार को 71.43% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की और करीब ₹3 करोड़ की कमाई की।
फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही जानकारी दी थी कि धुरंधर भारत में अब तक ₹875.50 करोड़ नेट कलेक्शन कर चुकी है। वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹1,317.74 करोड़ तक पहुंच गया है। इसके साथ ही यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है।
धुरंधर ने हफ्ते दर हफ्ते लगातार शानदार कमाई की है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ₹218 करोड़ की जोरदार ओपनिंग की। दूसरे हफ्ते में कमाई और बढ़ते हुए ₹261.50 करोड़ तक पहुंच गई। तीसरे हफ्ते में थोड़ी गिरावट के बावजूद फिल्म ने ₹189.30 करोड़ कमाए। चौथे हफ्ते में ₹115.70 करोड़ की मजबूत कमाई रही। इसके बाद पांचवें हफ्ते में ₹56.35 करोड़ और छठे हफ्ते में ₹28.95 करोड़ का कलेक्शन किया।
धुरंधर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिंगल-लैंग्वेज फिल्म बन चुकी है। वीकडेज और वीकेंड दोनों में इसकी शानदार परफॉर्मेंस ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं और इसके आखिरी हफ्तों की कमाई कई हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्मों को टक्कर दे रही है।
वहीं, धुरंधर 2 की आधिकारिक रिलीज डेट 19 मार्च 2026 तय हो चुकी है, जिसके बाद इस फ्रेंचाइज़ को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
0 Comments